पर्व में संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी निगाह

गया : प्रदेश में शराबबंदी के प्रभावी होने के बाद की पहली होली पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण होगी. होली को लेकर शराब के धंधेबाज व उसके शौकीन दोनों के बीच गजब की उत्सुकता बनी हुई है. वहीं, पुलिस उनके हर एक अरमान को विफल करने का मन बना लिया है. होली शांति पूर्वक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 9:29 AM

गया : प्रदेश में शराबबंदी के प्रभावी होने के बाद की पहली होली पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण होगी. होली को लेकर शराब के धंधेबाज व उसके शौकीन दोनों के बीच गजब की उत्सुकता बनी हुई है. वहीं, पुलिस उनके हर एक अरमान को विफल करने का मन बना लिया है. होली शांति पूर्वक व शराब रहित मनायी जाये. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर दिया है. सख्त निर्देश दिया गया है कि शराब व उसके धंधेबाजों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाये. संवेदनशील क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने की भी हिदायत दी गयी है. साथ ही गश्ती दल को सक्रिय करने व पुलिस लाइन में तैनात अधिकारियों व जवानों की मौजूदगी पर बराबर नजर रखने की हिदायत दी गयी है.

दरअसल इस बार की होली शराबबंदी के बाद की पहली होली है. होली में शराब का सेवन इस वर्ष से पहले तक बड़ी मात्रा सेवन होता था, लेकिन शराबबंदी के प्रभावी होने के बाद से स्थिति में काफी बदलाव आया है.

शराब की तस्करी से जुड़े तस्कर चोरी-छिपे इस धंधे में जुटे हैं. उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए जिला पुलिस की विशेष व संयुक्त टीम जुट गयी है. खासकर होली के मद्देनजर एकत्रित की गयी शराब की खेप को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी है. इसके अलावा होली के दौरान पुलिस अधिकारियों की छुट्टी पर भी गंभीरता से विचार करने की बात कही गयी है. साथ ही पुलिस लाइन में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों की मौजूदगी पर निरंतर पैनी निगाह रखने की बात कही गयी है. दरअसल पूर्व में शिकायत मिली है कि होली के दौरान बगैर बताये ही पुलिस कर्मचारी पुलिस लाइन से नदारद हो जाते हैं. इस बात को लेकर इस बार पुलिस के आला अधिकारी पूरी सजगता बरते हुए हैं. इसके अलावा शांति समिति की बैठक पूरी गंभीरता के साथ करने की हिदायत दी गयी है. खूफिया विभाग को क्षेत्र में होने वाली हर बड़ी छोटी घटना को गंभीरता से लेने की बात कही गयी है. साथ ही में क्षेत्र के मौजिज लोगों से पुलिस भरपुर सहयोग लेने की बात कही गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. शराब व उसके धंधेबाजों के धर-पकड़ के लिए कार्रवाई चल रही है. शांति समिति की बैठक आयोजित करायी जा रही हैं. पुलिस की विशेष टीम संवेदनशील इलाकों पर नजर बनाये हुए है.

Next Article

Exit mobile version