झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत, रोड जाम
बेलागंज: करेंट लगने से झुलसी कनहील गांव की 35 वर्षीया महिला की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर 1.30 बजे कनहील मोड़ के निकट एनएच-83 को जाम कर दिया. रोड होने से एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग […]
बेलागंज: करेंट लगने से झुलसी कनहील गांव की 35 वर्षीया महिला की मौत सोमवार को इलाज के दौरान हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर 1.30 बजे कनहील मोड़ के निकट एनएच-83 को जाम कर दिया. रोड होने से एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कनहील के कमलेश यादव की पत्नी संजू देवी पिछले गुरुवार को बधार में अपने खेत में काम के लिए गयी थी.
वहां गलती से वह बिजली के तार की चपेट में आ गयी. सोमवार को अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना पर जामस्थल पर पहुंचे बीडीओ अनुपम कुमार ने मृतका के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार और लोदीपुर पंचायत के मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये देने की घोषणा की जिसके बाद रोड को जाममुक्त कराया जा सका.