स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान आज, कर्मी रवाना
गया: गया स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान गुरुवार की सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हाेगा. गया कॉलेज के एकता भवन से मतदान सामग्री के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त लियान कुंगा के ब्रीफिंग के बाद मतदान कर्मचारी अपने-अपने बंटे मतदान केंद्र के लिए रवाना हाे गये. इस दाैरान आयुक्त […]
लेकिन, लाेकसभा व विधानसभा से अलग चुनाैतीपूर्ण चुनाव है. मतदान दलाें से कहा कि आशा है कि आप शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान संपन्न करायेंगे. बुधवार काे वह एकता भवन में दाेनाें निर्वाचन क्षेत्राें के लिए नियुक्त मतदान कर्मियाें, गश्तीदल सह संग्रहण दंडाधिकारी, सेक्टर व जाेनल दंडाधिकारियाें काे ब्रीफिंग किया. उन्हाेंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्राें में सीआरपीएफ व एसएसबी बलाें के द्वारा मतदान के अवसर पर सहयाेग किया जायेगा. इस माैके पर डीएम कुमार रवि ने कहा कि मतदान दल समय पर सभी प्रक्रियाआें काे पूरा कर मतदान आरंभ करायें. पीसीसीपी दंडाधिकारी सुबह छह बजे अपने-अपने टैगिंग वाले मतदान केंद्राें काे मतपत्र व पेपरसील उपलब्ध करायेंगे. मतदान केंद्र के दाे साै मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू है. हर बूथ पर वीडियाेग्राफी होगी.