पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
गया : पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर तय किया गया कि 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. साथ ही संघ के सदस्यों से बड़ी संख्या में विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की गयी. संघ के सदस्य आंबेडकर पार्क […]
गया : पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर तय किया गया कि 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. साथ ही संघ के सदस्यों से बड़ी संख्या में विधानसभा घेराव में शामिल होने की अपील की गयी. संघ के सदस्य आंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए. यहां से जुलूस की शक्ल में काशीनाथ माेड़ होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के दफ्तर होते हुए आंबेडकर पार्क वापस पहुंचे व धरने पर बैठ गये. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुदेश पासवान, जयनंदन सिंह, नसीम अहमद ने पूर्ण वेतनमान नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.
शिक्षक संघ ने भूख हड़ताल कर जताया विरोध : टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने छह मांगों को लेकर बेला प्रखंड व नगर प्रखंड में भूख हड़ताल कर विरोध जताया. प्रदर्शनकारी समान काम के बदले समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा, ग्रेड पे का लाभ, एक मुश्त प्रशिक्षण नियमित शिक्षक के अनुरूप सेवाशर्त लागू करने व ससमय वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे. मौके पर बेलागंज प्रखंड के नगर अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, संतोष कुमार, ओम प्रकाश कुमार, अमरदीप, नगर प्रखंड के अध्यक्ष तारिक अनवर, समीर सारस्वत व संदीप कुमार आदि मौजूद थे.
टनकुप्पा >> भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक : नियोजित शिक्षक संघ ने शुक्रवार को समान कार्य के बदले समान वेतन देने की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर भूख हड़ताल व धरना दिया. कार्यक्रम में उपस्थित संघ के जिला महासचिव शंकर त्रिपाठी ने शिक्षकों से कहा कि जब तक सरकार समान काम के बदले समान वेतन नहीं देगी, तब तक सरकार से अनवरत लड़ाई जारी रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष छोटू कुमार ने की.