स्वागत में खड़े रहे कार्यकर्ता
कोंच : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया से गोह जाने के क्रम में कोंच प्रखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा 20 सूत्री अध्यक्ष जमीलू रहमान के आवास के सामने कोंच, पाली और ददरेजी मोड़ पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने भी गाड़ी से बाहर आकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो […]
कोंच : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया से गोह जाने के क्रम में कोंच प्रखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा 20 सूत्री अध्यक्ष जमीलू रहमान के आवास के सामने कोंच, पाली और ददरेजी मोड़ पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने भी गाड़ी से बाहर आकर कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो गुलाम हैदर, जमिलू रहमान, चबुरा मुखिया अमित यादव, कोंच मुखिया शंभु राम, अदई मुखिया जयप्रकाश यादव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप पासवान, मोहन यादव, किशोर कुमार यादव, सुनील यादव, सरस्वती देवी, अजीत सिंह, मो तालिब अनवर सहित अन्य लोग शामिल थे.