फॉर्म जमा करने आये युवक को पुलिस ने पीटा
खिजरसराय: नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के आवेदन जमा करने आये ग्रामीण को पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला है कि प्रतिदिन आवेदन जमा करने के लिए इन दिनों काफी लोग आ रहे हैं. इसमें दो-तीन सौ लोगों का ही फॉर्म जमा हो पाता है, बाकी बैरंग […]
खिजरसराय: नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के आवेदन जमा करने आये ग्रामीण को पुलिस द्वारा पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पता चला है कि प्रतिदिन आवेदन जमा करने के लिए इन दिनों काफी लोग आ रहे हैं. इसमें दो-तीन सौ लोगों का ही फॉर्म जमा हो पाता है, बाकी बैरंग लौट जाते हैं. सोमवार को तीन बजे एक युवक फॉर्म जमा में पैसे लेने का आरोप लगाने लगा. इसके बाद महिलाएं भी आक्रोशित होकर हंगामा करने लगी. इसके बाद भगदड़ की स्थिति हो गयी.
कई महिलाएं गिर भी गयीं. पुलिस ने उस युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी. महिलाओं ने कहा कि सुबह छह बजे लगा कर लाइन में लगती, लेकिन शाम तक उनका फॉर्म जमा नहीं होता.
युवक की पिटाई के बाद स्थिति सामान्य होने पर फॉर्म जमा होने लगा. अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार व मंगलवार को खिजरसराय, बुधवार को अतरी, गुरुवार को मोहड़ा, शुक्रवार को नीमचक बथानी का फॉर्म जमा होता है. अनुमंडल में कार्यरत कर्मचारियों का कहना था कि पुलिस से नोक-झोंक हुई है. एसडीओ राधाकांत ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने बल प्रयोग किया है. राशन कार्ड के आवेदन जमा करने को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक पदाधिकारी को पुलिसकर्मी बल के साथ तैनात किया गया है.