अव्यवस्था. प्रभावती अस्पताल के हर विभाग में दिखी गड़बड़ी, डीएम पहुंचे अस्पताल, तो व्यवस्था दिखी ”अस्वस्थ”
गया : बिना पूर्व सूचना के बुधवार की सुबह 10 बजे डीएम कुमार रवि प्रभावती अस्पताल पहुंचे, तो उस वक्त तक अधिकांश डॉक्टर, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी नहीं आये थे. अलबत्ता मरीज मौजूद थे व डॉक्टरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही पर डीएम बिफर पड़े व […]
गया : बिना पूर्व सूचना के बुधवार की सुबह 10 बजे डीएम कुमार रवि प्रभावती अस्पताल पहुंचे, तो उस वक्त तक अधिकांश डॉक्टर, प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारी नहीं आये थे. अलबत्ता मरीज मौजूद थे व डॉक्टरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही पर डीएम बिफर पड़े व अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
अस्पताल में बदइंतजामी इस कदर थी कि वह जिस भी विभाग में गये वहीं उन्हें कमी नजर आयी. यह सब देख कर वह खिन्न हुए और अस्पताल की स्थिति को जल्द से जल्द बेहतर करने का निर्देश दिया.
अस्पताल में एक भी सिस्टम अपडेट नहीं
अस्पताल के मुख्य भवन के पास एक बोर्ड लगा है जिसमें दवाओं की सूची होती है. इस बोर्ड में दवाओं की फेहरिस्त अपडेट नहीं थी. चिकित्सकों की उपस्थिति सूची भी दो दिन पुरानी थी. डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवा कर देखा, तो उसमें तीन डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. डीएम ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ नोटिस जारी करने को कहा. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल प्रबंधक दोनों मौजूद नहीं थे. दोनों ही सूचना मिलने के काफी देर बाद वहां उपस्थित हुए, तो डीएम ने उन्हें डांट पिलायी.
एनजीओ के नाम पर घूमते हैं बाहरी आदमी
प्रभावती अस्पताल में एनजीओ व समाजसेवी के नाम पर भी कई लोग महिला वार्ड में घूमते रहते हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने खुद एक ऐसे लोगों को पकड़ लिया. वह व्यक्ति वार्ड संख्या एक में घूम रहा था. उससे जब पूछताछ की गयी कि क्या उसका कोई मरीज यहां भरती है, तो उसने कहा कि वह समाजसेवी है और एक एनजीओ का प्रतिनिधि है. डीएम ने जब उस व्यक्ति से उसके एनजीओ का कार्ड मांगा, तो वह नहीं दे सका. डीएम ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा. डीएम ने अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति महिला वार्ड में किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं कर सके, यह सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने मरीजों के परिजनों की भी जांच के बाद ही भीतर जाने की इजाजत देने को कहा.