19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में हादसा: लोगों ने पांच घंटे तक जाम की सड़क, बाइक के धक्के से युवक की मौत

मानपुर:गया-खिजरसराय रोड पर खांजहांपुर गांव के पास बुधवार की सुबह बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पठानटोली तकिया मुहल्ले के सैकड़ों लोग जमा हो गये व सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने लगे. वहीं, हादसे के लिए जिम्मेवार बाइक चला […]

मानपुर:गया-खिजरसराय रोड पर खांजहांपुर गांव के पास बुधवार की सुबह बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही पठानटोली तकिया मुहल्ले के सैकड़ों लोग जमा हो गये व सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करने लगे. वहीं, हादसे के लिए जिम्मेवार बाइक चला रहे एक नाबालिग युवक को बंधक बना लिया, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक मौके से भाग निकला. जानकारी के अनुसार, पठानटोली मुहल्ले के मोहम्मद अजीज सुबह में टहलने निकले थे.

मानपुर पुलिस अड्डे के पास के रहनेवाले दो नाबालिग युवक बाइक लेकर सड़क पर सीखने चले आये. इस दौरान गति से नियंत्रण खो दिया व सड़क के किनारे टहल रहे मोहम्मद अजीज को धक्का मार दिया. अजीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मामले की जानकारी पर बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों को शांत कराने की कोशिश की.

मृतक के परिजन उचित मुआवजे को लेकर वरीय पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे. सूचना पर वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह व बीडीओ उषा कुमारी पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. इसके बाद लोगों ने बंधक बनाये युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया. पता चला है कि दोनों युवक नाबालिग हैं. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बीडीओ ने मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि के तहत नगर निगम वार्ड पार्षद हाजरा खातून की तरफ से तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया. बाइक चालक के परिजन ने भी मृतक के आश्रित को अपने सहूलियत के हिसाब से आर्थिक मदद की. इस घटना के बाद रोड पर लगभग पांच घंटे आवाजाही बाधित रही. हादसे के बाद पठानटोली मुहल्ले में मातम सन्नाटा पसरा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें