कुछ ने किया विरोध, तो कुछ ने खुद ही हटाया अतिक्रमण

गया: विष्णु कॉलोनी में मनसरवा नाले से अतिक्रमण हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा. कई लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन कुछ लोगों खुद ही अतिक्रमण हटा लिया. पिछले तीन दिन में पोकलेन व मकान मालिकों द्वारा एक दर्जन से अधिक मकान तोड़े जा चुके हैं. गौरतलब है कि 58 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 9:12 AM
गया: विष्णु कॉलोनी में मनसरवा नाले से अतिक्रमण हटाने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा. कई लोगों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन कुछ लोगों खुद ही अतिक्रमण हटा लिया.
पिछले तीन दिन में पोकलेन व मकान मालिकों द्वारा एक दर्जन से अधिक मकान तोड़े जा चुके हैं. गौरतलब है कि 58 मकानों को अतिक्रमण के दायरे में लिया गया है. तीसरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा हर स्थिति से निबटने के लिए यहां लगा रहा. कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ दल को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.

जिलाधिकारी कुमार रवि ने अधिकारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. डीडीसी संजीव कुमार खुद मौके पर मौजूद थे और अतिक्रमण हटाने का काम देख रहे थे. लोगों को यह भी कहते हुए सुना कि इस बार किसी की पैरवी नहीं सुनी जा रही है. कितने बेघर होंगे, इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए. अभियान के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार, सिटी एसपी अवकाश कुमार, एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, डीसीएलआर कृत्यानंद, सीओ विजय कुमार सिंह, बीडीओ संजीव कुमार, सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता, सुरेंद्र राम व सीआइ गोपाल दास, मानपुर व बोधगया के सीओ-बीडीओ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version