7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ कर्मानंद आर्य आज पटना में होंगे पुरस्कृत

गया : कविता संग्रह ‘डरी हुई चिड़िया का मुकदमा’ के लिए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सहायक प्राध्यापक डॉ कर्मानंद आर्य को शुक्रवार को पटना के छज्जूबाग स्थित फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. डॉ आर्य के नये कविता संग्रह को बिहार सरकार ने प्रकाशन अनुदान दिया है. डॉ […]

गया : कविता संग्रह ‘डरी हुई चिड़िया का मुकदमा’ के लिए दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सहायक प्राध्यापक डॉ कर्मानंद आर्य को शुक्रवार को पटना के छज्जूबाग स्थित फणीश्वरनाथ रेणु हिंदी भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. डॉ आर्य के नये कविता संग्रह को बिहार सरकार ने प्रकाशन अनुदान दिया है.
डॉ आर्य की इस उपलब्धि पर सीयूएसबी के कुलपति प्रो हरीशचंद्र सिंह राठौर, प्रति कुलपति प्रो ओमप्रकाश राय, भारतीय भाषा केंद्र के अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार पाठक, पीआरओ शमुदस्सीर आलम व अन्य अधिकारीयों, कर्मचारियों और छात्रों ने खुशी जाहिर की है. वरिष्ठ कवि सत्येंद्र कुमार, गया प्रलेस के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, अरुण हरलीवाल, डॉ अनुज लुगुन, डॉ कफील अहमद नसीम ने डॉ आर्य को बधाई दी.

सीयूएसबी के जनसंपर्क पदाधिकारी माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि डॉ आर्य देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में नियमित लिखते हैं और सोशल मीडिया पर उनका एक बड़ा पाठक वर्ग है. उनकी पहली पुस्तक भी पुरस्कृत हुई थी. उन्हें उनकी रचनात्मकता व हिंदी सेवा के लिए पटना विवि के प्राक प्रशिक्षण केंद्र, साइंस काॅलेज पटना के सभागार में विगत रविवार को अखिल भारतीय सम्मान समिति, मधेपुरा के द्वितीय राज्य अधिवेशन में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद सह अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सम्मान पत्र प्रदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें