15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर व देवरों पर लगाया हत्या करने का आरोप

परैया :ईश्वरपुर गांव में गुरुवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. संबंधित मामले में मृतक बबलू के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, तो बबलू की पत्नी मंजू पाठक के भाई कमल किशोर पाठक ने अपनी बहन के ससुर व देवर के विरुद्ध […]

परैया :ईश्वरपुर गांव में गुरुवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है. संबंधित मामले में मृतक बबलू के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, तो बबलू की पत्नी मंजू पाठक के भाई कमल किशोर पाठक ने अपनी बहन के ससुर व देवर के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आवेदन थाने में दिया है. हालांकि कमल किशोर पाठक के आवेदन पर फिलहाल एफआइआर देर रात तक दर्ज नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हत्याकांड से संबंधित पहला आवेदन मृतक के पिता द्वारा दिया गया, जिसके आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. जिस कमरे मृतक व मृतका का शव बरामद किया गया है उसे सील कर दिया गया है.
इधर मृतका के भाई कमल किशोर पाठक ओर से थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि चार अप्रैल को उसकी बहन मंजू ने फोन कर बताया था उसका उसके पति, सास व ससुर से झगड़ा चल रहा है. झगड़े की वजह ससुर द्वारा गया शहर में जमीन की खरीद व उसमें पैसे लगाये जाने की मांग बताया. बहन ने बताया था कि उक्त जमीन में सभी देवरों का पैसा लगा है. ससुर उसके पति से भी पैसे की मांग कर रहे हैं. विरोध करने पर जमीन में हिस्सेदारी देने से इनकार कर रहे हैं. कमल किशोर का आरोप है कि इसी विवाद में उसकी बहन के ससुर व देवरों ने मिल कर दोनों की हत्या कर दी.
शुक्रवार को ईश्वरपुर गांव में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा. कोई इसे आत्महत्या तो कोई हत्या बता रहा था. मृतक बबलू की मां सुरित पाठक व बहन का रो रोकर बुरा हाल है. श्मशान घाट पर मृत दंपती को 10 वर्षीय बड़े बेटे प्रशांत ने मुखाग्नि दी.
राजनीतिक दलों ने की घटना की निंदा
हत्याकांड पर कई दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खेद जताया है व इसे पुलिस प्रशासन की विफलता बतायी है. हम सेक्युलर के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह मीडिया प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है. प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें