बेहतर भारत के लिए जरूर वोट करें : श्री श्री
गया: स्वस्थ व बेहतर भारत के निर्माण के लिए हर वयस्क जरूर वोट करें. यह हमारा अधिकार, कर्तव्य व नैतिक जिम्मेवारी भी है. मैं अपील करता हूं कि सौ फीसदी लोग मतदान करें, लेकिन धनबली व बाहुबली, भ्रष्ट व आपराधिक चरित्र वाले लोगों को सदन में नहीं भेजें. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से पिछले […]
गया: स्वस्थ व बेहतर भारत के निर्माण के लिए हर वयस्क जरूर वोट करें. यह हमारा अधिकार, कर्तव्य व नैतिक जिम्मेवारी भी है. मैं अपील करता हूं कि सौ फीसदी लोग मतदान करें, लेकिन धनबली व बाहुबली, भ्रष्ट व आपराधिक चरित्र वाले लोगों को सदन में नहीं भेजें.
आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से पिछले एक साल से ‘वॉलेंटियर ऑफ बेटर इंडिया’ अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए हर रोज एक घंटे का समय लोगों से मांगा जा रहा है. ये बातें शनिवार की शाम बोधगया के शेखवारा-जिंदापुर स्थित आश्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहीं.
पांच दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पहले दिन मीडिया से बातचीत में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि एक मजबूत व बेहतर देश बनाने में आपका मत कीमती है. सही व्यक्ति के चयन में इसका इस्तेमाल करें. जब आप ऐसा करेंगे, तभी मजबूत व स्वच्छ सरकार बनेगी. रविशंकर ने कहा कि हिंसाविहीन समाज का निर्माण करें. नैतिकता को बढ़ाना हम सब का कर्तव्य है. अधिकार के प्रति सजग हों.