रास्ते में वह फोन पर बात कर रहे थे. एसपी सिटी के आवास के नजदीक बाइक पर सवार दो झपटमारों ने उनका मोबाइल छिन लिया. मदन मांझी ने शोर मचाया. इसी बीच इलाके में गश्त कर रहे पैंथर के जवान ने बाइक सवार झपटमारों का पीछा करना शुरू कर दिया.
पैंथर के जवान ने बाइक से भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया. पकड़े गये बदमाश की निशानदेही पर पैंथर ने उसके साथी को भी छीने गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों ने एक ने अपनी पहचान न्यू अलीगंज निवासी फिरोज व दूसरे ने गेवाल बिगहा निवासी मोहम्मद रिपु के रूप में बतायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ जारी है. साथ ही, छानबीन भी चल रही है.