टिकारी में बालू उठाव पर उपद्रव थाने में तोड़फोड़, दो वाहन फूंके
टिकारी/गया: गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र स्थित मोरहर नदी के पंचदेवता घाट से बालू उठाने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया. मामला इतना बढ़ गया कि घाट से बालू उठानेवाले ठेकेदार के कारिंदों ने घाट की मापी कराने पहुंची पुलिस के सामने ही विरोध कर रहे चकमठ गांव के ग्रामीणों […]
टिकारी/गया: गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र स्थित मोरहर नदी के पंचदेवता घाट से बालू उठाने को लेकर हुए विवाद ने मंगलवार को तूल पकड़ लिया. मामला इतना बढ़ गया कि घाट से बालू उठानेवाले ठेकेदार के कारिंदों ने घाट की मापी कराने पहुंची पुलिस के सामने ही विरोध कर रहे चकमठ गांव के ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक 12 वर्षीय राकेश व दिलीप चौधरी (48) नामक दो लोग घायल हाे गये. वहीं, मारपीट में ठेकेदार लवकेश शर्मा, दारोगा देवी सिंह व संजय सिंह घायल हो गये.
गोली चलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. लोग गांव से आठ किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय टिकारी आ पहुंचे व जम कर उत्पात मचाया. तोड़फोड़ की. लोगों ने पुलिस पर रोड़े बरसाये व थाने में लगी एक बाइक व एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया. थाने में भी सामान व कागजात को तहस-नहस कर दिया. इतना ही नहीं, लोगों ने डीएसपी पर भी हमला बोल दिया.
उन्होंने पास की एक दुकान में घुस कर अपनी जान बचायी. भीड़ इतनी बेकाबू हो गयी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया. लाठीचार्ज के बाद उपद्रव शांत हुआ. बाद में टिकारी थाना पहुंचे डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मल्लिक ने अधिकारियों के साथ बैठक की. पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. टिकारी थाने से बेलहड़िया मोड़ तक फ्लैग मार्च किया गया और दुकानें खोलने की अपील की गयी.
टिकारी बाजार व बजाज एजेंसी में तोड़फोड़. गौरतलब है कि विगत एक पखवारे से चकमठ गांव के निकट पंचदेवता घाट से बालू उठाने को लेकर ठेकेदार व गांववालों के बीच विवाद चल रहा है. गांववालों का कहना है कि वह गांव के सामने बालू नहीं उठने देंगे. इस बात को लेकर ठेकेदार व लोगों के बीच तनातनी चल रही थी. इसी विवाद को लेकर मंगलवार को टिकारी थाने के दारोगा पुलिस बल के साथ घाट की मापी कराने पहुंचे. ग्रामीणों ने गांव के सामने किसी भी शर्त पर बालू नहीं उठने देने की बात कही. इसी विवाद के बीच ठेकेदार पक्ष से किसी ने फायरिंग कर दी. इसके बाद गांववाले आक्रोशित हो गये. लोगों ने टिकारी बाजार व बजाज एजेंसी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इसके बाद टिकारी थाने पर हमला बोल दिया. थाना परिसर में एक स्कोर्पियो व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया व तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इंस्पेक्टर के चैंबर, गेट, कुरसी, टेबुल व खिड़कियों में लगे शीशे तोड़ दिये.
प्रखंड व अंचल कार्यालय की ओर बढ़े
थाने से निकल कर जख्मी दिलीप चौधरी को ठेले पर लाद कर बाजार में तोड़फोड़ करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जख्मी दिलीप को भरती कराने के बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय की ओर बढ़े. रास्ते में डीएसपी की गाड़ी पर हमला बोल दिया. डीएसपी अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में भाग गये. इसके बाद उपद्रवी भीड़ कॉलेज मोड़ पहुंच कर टिकारी पंचानपुर मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जामस्थल पर पहुंचे एएसपी अॉपरेशन बलिराम चौधरी, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, एसडीओ मनोज कुमार, सीओ विद्यानंद झा, कोंच सीओ, गुरारू सीओ, परैया सीओ सहित सभी थानों के प्रभारी व जवान उग्र भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गये. स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस बल के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.