profilePicture

बिहार : गया में युवक की हत्या के बाद नक्सलियों ने फेंकी चिट्ठी, लिस्ट में चार और के नाम

गया : बिहार के गया में नक्सलियों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भाकपा माओवादी संगठन ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें हत्‍या का कारण पुलिस के लिए मुखबिरी करना बताया गया है. साथ ही नक्‍सलियों ने पोस्‍टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 12:10 PM
an image

गया : बिहार के गया में नक्सलियों ने एक युवक को अगवा करने के बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भाकपा माओवादी संगठन ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें हत्‍या का कारण पुलिस के लिए मुखबिरी करना बताया गया है. साथ ही नक्‍सलियों ने पोस्‍टर में चार अन्य ग्रामीणों की भी हिट लिस्‍ट जारी किया है. हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक घटना गया के लुटूआ थाना के लहनथान के समीप शनिवार की देर रात हुई. नक्सलियों ने गया के बलथरवा गांव के छोटू साव को अगवा करने के बाद उसे तीन गोलियां मारी और उसकी हत्‍या कर दी. हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उसके शव को पोस्टर के साथ फेंक दिया. नक्‍सलियों ने अपने आत्‍मरक्षी दल, जन मिलिशिया व खुफिया तंत्र को मजबूत करने पर भी बल दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version