बोधगया: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बुधवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना देंगे.
महासंघ के महासचिव कुमार राकेश कानन व अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि गया जिले के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेजों के लंबित समस्याओं के समाधान के लिए एमयू मुख्यालय पर बुधवार को धरना दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि 12 मार्च को सभी डिग्री कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अपने-अपने शिक्षण संस्थानों को बंद रखेंगे. उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को महासंघ द्वारा एमयू मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया था व कुलपति से वार्ता भी हुई थी. लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं हुई.