नवजात बच्ची को लिया गोद
गुरारू: प्रखंड के बरमा गांव के आहर से रविवार की रात्रि लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची के मिलने से लोगों के बीच खलबली मच गयी. रविवार की रात्रि बरमा गांव के मिथलेश मांझी की पत्नी सुनीता देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ शौच के लिए गयी थी. इस दौरान नवजात के रोने की […]
गुरारू: प्रखंड के बरमा गांव के आहर से रविवार की रात्रि लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची के मिलने से लोगों के बीच खलबली मच गयी. रविवार की रात्रि बरमा गांव के मिथलेश मांझी की पत्नी सुनीता देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ शौच के लिए गयी थी.
इस दौरान नवजात के रोने की आवाज सुन कर अन्य महिलाओं के साथ उस जगह पर पहुंची तो लावारिस हालत में नवजात बच्ची के रोते देख उसकी ममता जाग उठी.
उसने बच्ची को अपने घर ले आयी. सुबह जब नवजात मिलने की खबर गांव में फैली तो उसे देखने के लिए भीड़ लग गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीण व वार्ड सदस्य देवन रविदास, रंजू देवी, श्रीचंद रविदास, संजीव कुमार नन्हक मांझी सहित अन्य लोगों ने उक्त नवजात बच्ची का नाम कन्या कुमारी रखा.