ट्रेन में दो एयर बैग से टुकड़ों में कटी युवती का शव बरामद, सिर गायब

गया : गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर खड़ी गया-पटना पैसेंजर से दो बैगों में बंद एक युवती का शव जीआरपी ने मंगलवार को बरामद किया है. पता चला है कि शव के कई टुकड़े किये गये हैं. शव का न, तो ऊपर का हिस्सा है और न ही पेट के नीचे का. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 5:25 AM

गया : गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर खड़ी गया-पटना पैसेंजर से दो बैगों में बंद एक युवती का शव जीआरपी ने मंगलवार को बरामद किया है. पता चला है कि शव के कई टुकड़े किये गये हैं. शव का न, तो ऊपर का हिस्सा है और न ही पेट के नीचे का. पैसेंजर ट्रेन पटना से दोपहर एक बजे चल कर शाम चार बजे गया पहुंची थी. रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान जेनरल बाेगी में लावारिस दो बैग पड़े होने की सूचना प्लेटफॉर्म पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली थी. इस पर पुलिस कर्मियों ने बोरे को कब्जे में लिया और उसकी तलाशी ली, तो पुलिसकर्मी दंग रहे गये.

उसमें से कई टुकड़े में एक युवती का शव निकला. पुलिसकर्मियों का कहना है कि शव पुराना प्रतीत हो रहा है. शव से बदबू आ रही थी. शरीर के सभी अंग नहीं होने की वजह से शव की पहचान व उम्र का अंदाजा नहीं लग सका है.
रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि अंग में गरदन से नीचे का हिस्सा मौजूद है और पेट के नीचे का हिस्सा गायब है. इस वजह से उसकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. गया-पटना पैसेंजर ट्रेन की बोगी में शव किसने व कब व किस स्टेशन पर रखा, यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन गया है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी रेलवे स्टेशन की पुलिस को शव बरामद होने की सूचना दे दी गयी है. मुख्यालय पटना को भी सूचना दी गयी है. इसके अलावा जिन-जिन स्टेशनों व हाल्ट पर ट्रेन रुकती है उन सभी स्थानों पर इस बात की जानकारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version