गया कोर्ट में पेश किये गये विधायक अनंत सिंह

गया : गया कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट के आलोक में विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से शुक्रवार को एससी/एसटी कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश एडीजे (वन) सच्चिदानंद सिंह के कोर्ट में पेश किया गया. उन पर खिजरसराय थाने में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर जाति आधारित टिप्पणी व अपशब्द कहने के आरोप में केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 7:12 AM
गया : गया कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट के आलोक में विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से शुक्रवार को एससी/एसटी कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश एडीजे (वन) सच्चिदानंद सिंह के कोर्ट में पेश किया गया. उन पर खिजरसराय थाने में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर जाति आधारित टिप्पणी व अपशब्द कहने के आरोप में केस दर्ज है. जीतनराम मांझी के भांजे उपेंद्र मांझी ने 11 फरवरी, 2015 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने कहा था कि एक न्यूज चैनल पर अनंत सिंह ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.
पुन: एक अन्य चैनल पर भी अनंत सिंह ने दोबारा धमकी दी. शुक्रवार को मोकामा विधायक को अदालत में पेश करने के बाद गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version