11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार व शनिवार को दिल्ली-गया उड़ान नहीं

बोधगया: गया से दिल्ली व वाराणसी के लिए सोमवार व शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध नहीं है. लेकिन, बोधगया के ऑफ सीजन में भी एयर इंडिया के दो विमान दिल्ली से गया, वाराणसी और दिल्ली से यंगून के लिए सेवा देने में जुटे हैं. गया एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का विमान […]

बोधगया: गया से दिल्ली व वाराणसी के लिए सोमवार व शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध नहीं है. लेकिन, बोधगया के ऑफ सीजन में भी एयर इंडिया के दो विमान दिल्ली से गया, वाराणसी और दिल्ली से यंगून के लिए सेवा देने में जुटे हैं. गया एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया का विमान (संख्या एआइ 433) हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को दिल्ली से गया वाया वाराणसी वापस दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा है.

इसका शिड्यूल टाइम दिल्ली से सुबह 5:53 बजे गया के लिए प्रस्थान व गया एयरपोर्ट पर सुबह 7:25 बजे पहुंचना है. गया में 30 मिनट तक रुकने के बाद करीब 8:35 बजे विमान वाराणसी के लिए उड़ान भरता है व इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाता है.

वहीं, एयर इंडिया का विमान एआइ 233 हर बुधवार को दिल्ली से चल कर सुबह 8:40 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचता है व इसके बाद यंगून के लिए उड़ान भरता है. यंगून से वापस 2:20 बजे गया एयरपोर्ट पर आता है व आधे घंटे तक रुकने व दिल्ली के यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाता है. हालांकि, यह शिड्यूल 31 मई तक रहेगा. एक जून से दिल्ली से गया एयरपोर्ट पर दोपहर 2:20 बजे विमान आयेगा व 2:50 बजे वाराणसी से होते दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगा. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि फिलहाल इंटरनेशनल फ्लाइट में म्यांमार इंटरनेशनल का विमान गया से यंगून के लिए उड़ान भर रहा है.
विमान यात्रियों में हुई 8% की बढ़ोतरी
गया एयरपोर्ट के रास्ते पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में विमान यात्रियों की आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 (31 मार्च 2016 तक) में एक लाख 84 हजार यात्रियों ने गया एयरपोर्ट के रास्ते यात्रा की, जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 (31 मार्च 2017 तक) में एक लाख 96 हजार यात्रियों ने गया एयरपोर्ट के रास्ते आवाजाही की. हालांकि, एयरपोर्ट का रनवे की मरम्मत होने के कारण करीब 22 दिनों तक गया एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही बंद हो गयी थी. एयरपोर्ट पदाधिकारियों का मानना है कि एयरपोर्ट का रनवे की लंबाई बढ़ाये जाने व अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी कर दिये जाने के बाद यहां विमानों की आवाजाही और बढ़ेगी, जिससे यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. इस वर्ष विमानों की आवाजाही की संख्या में भी चार से पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें