13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होगी शराब की बिक्री

गया: होली पर्व को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के काफी संख्या में बुद्धिजीवी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जनता पुलिस सहयोग समिति के संयोजक राम सेवक प्रसाद, समाजसेवी शिवराम डालमिया, वरीय अधिवक्ता […]

गया: होली पर्व को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के काफी संख्या में बुद्धिजीवी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

इस दौरान जनता पुलिस सहयोग समिति के संयोजक राम सेवक प्रसाद, समाजसेवी शिवराम डालमिया, वरीय अधिवक्ता मसउद मंजर, शिववचन सिंह, अमरनाथ धोकड़ी, मणि लाल बारिक, मोती करीमी, राकेश रंजन, विजय जैन, अजरुन यादव, हरेराम पांडेय, गोपाल प्रसाद पटवा, डॉ अरुण कुमार, प्रकाश पटवा सहित अन्य लोगों ने कई बिंदुओं पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और अपनी-अपनी सलाह दी. डीएम व एसएसपी ने उनकी सलाह पर गंभीरता से विचार करने की बात कही.

डीएम ने कहा कि होली के दौरान 16 से 18 मार्च तक शराब बिक्री पर रोक रहेगी. शराब निर्माण के अवैध अड्डों पर पुलिस अधिकारी छापेमारी करें और इससे जुड़े लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल में डालें. डीएम ने डीजे व उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही, वैसे स्थानों पर होलिका दहन नहीं करने की बात कही, जहां बिजली के तार गुजरते हों. होली में नाली का गंदा पानी व कीचड़ का प्रयोग करने वाले हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अगर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी शराब पीते पकड़े गये, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मचाया उत्पात, तो होगी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि हंसी-खुशी सभी लोग आपस में होली पर्व का आनंद उठायें. अगर किसी ने भी होली में उत्पात मचाया, तो उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि होली में हुड़दंग करनेवालों को चिह्न्ति करें. इनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगी है. होली के दौरान इसका अवश्य पालन करें. आचार संहिता का उल्लंघन करन ेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बैठक में सिटी डीएसपी आलोक कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता, डेल्हा इंस्पेक्टर निखिल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें