करसिल्ली जलापूर्ति योजना पर काम शुरू
गया: माड़नपुर व करसिल्ली जलापूर्ति योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोलकाता से निर्माण व बिजली के सामान मंगवाया जायेगा. होली के बाद सामान आ जायेंगे. इसके बाद पाइप लाइन बिछाने, मोटर लगाने आदि का काम शुरू कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि तीन करोड़ 62 लाख रुपये के […]
गया: माड़नपुर व करसिल्ली जलापूर्ति योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोलकाता से निर्माण व बिजली के सामान मंगवाया जायेगा. होली के बाद सामान आ जायेंगे.
इसके बाद पाइप लाइन बिछाने, मोटर लगाने आदि का काम शुरू कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि तीन करोड़ 62 लाख रुपये के दोनों प्रोजेक्ट 2007 में बने थे.
लेकिन, तकनीकी कारणों से टेंडर नहीं हो पा रहा था. अंतत: 31 दिसंबर, 2013 को दोनों योजनाओं का टेंडर फाइनल हुआ था. योजना के तहत दंडीबाग में बोरिंग सेंटर तैयार कर पानी सप्लाइ की जायेगी. माड़नपुर जलापूर्ति योजना पर दो करोड़ 55 लाख और करसिल्ली जलापूर्ति योजना पर एक करोड़ सात लाख का खर्च होंगे. दोनों योजनाओं पर बेगूसराय की कंपनी मेसर्स अवधेश कुमार सिंह काम करेगी.