गया कॉलेज में हुआ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन मीट
Advertisement
आदर्श बन रहा गया कॉलेज : कुलपति
गया कॉलेज में हुआ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन मीट संगीत व फाइन आर्ट्स की कक्षा पर जोर गया : गया कॉलेज स्थित मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में गया कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन मीट में नयी दिल्ली के हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) प्रो एसई हसनैन ने कहा कि करिश्माई नेतृत्व के कारण ही गया कॉलेज आदर्श कॉलेज […]
संगीत व फाइन आर्ट्स की कक्षा पर जोर
गया : गया कॉलेज स्थित मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में गया कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन मीट में नयी दिल्ली के हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) प्रो एसई हसनैन ने कहा कि करिश्माई नेतृत्व के कारण ही गया कॉलेज आदर्श कॉलेज में रूप में उभर रहा है. यहां के स्टूडेंट्स हर दिन कीर्तिमान बना रहे हैं. यह गौरव की बात है. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गया कॉलेज तरक्की कर रहा है. उन्हें गर्व है कि वह गया कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं. विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि गया कॉलेज में संगीत की पढ़ाई शुरू करने, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, एक्टिंग व फिल्म निर्माण से संबंधित ट्रेनिंग दी जाये.
फाइन आर्ट पर भी ध्यान देना जरूरी है. कॉलेज एलुमिनी एसोसिएशन में सदस्यों को लाइफ टाइम सदस्य बनाया जाये, ताकि समय-समय पर कॉलेज के विकास से संबंधित अपनी राय दे सकें. कला भारती के छात्र-छात्राओं ने गजल, कथक नृत्य, कुलगीत व स्वागत गान की प्रस्तुति दी. जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ आरएस नागमणि ने बताया कि प्रो रंजीत कुमार वर्मा, पूर्व विधायक महेश सिंह यादव, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, शिववचन सिंह, प्रो आले इमाम व प्रो केके नारायण ने भी बातें रखीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement