चार शातिरों पर सीसीए की तैयारी
गया: लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवालों पर पुलिस नजर रख रही है. ऐसे युवकों को चिह्न्ति कर पुलिस ने उन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि नूतननगर के रहनेवाले ऋषि कुमार व मुंगेरी उर्फ सुमित कुमार, माड़नपुर के […]
गया: लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखनेवालों पर पुलिस नजर रख रही है. ऐसे युवकों को चिह्न्ति कर पुलिस ने उन पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि नूतननगर के रहनेवाले ऋषि कुमार व मुंगेरी उर्फ सुमित कुमार, माड़नपुर के हेमंत यादव और बेलदारी टोले के रहनेवाले विकास शर्मा के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव वरीय अधिकारियों को भेजा गया है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि हर थाने से आपराधिक व शातिर प्रवृत्ति वाले युवकों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी के पास भेजा जा रहा है.
चिह्न्ति किये गये युवकों के रेकॉर्ड के अनुसार उनके विरुद्ध सीसीए लगाया जायेगा. एसएसपी ने उदाहरण देकर बताया कि नूतननगर के रहनेवाले व्यक्ति के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए उसे हर दो दिन पर डुमरिया थाने में हाजिरी बनाने का आदेश दिया जा सकता है. इससे उस व्यक्ति का डुमरिया थाने में हाजिरी लगा कर एक दिन में शहर में लौटना संभव नहीं होगा.