शिक्षा के बिना सामाजिक बदलाव संभव नहीं

मजदूर दिवस पर नगर निगम में आयोजित सामूहिक भोज में शामिल हुए डीएम गया : सामाजिक बदलाव लाना है, तो बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का हर संभव प्रयास करें. शिक्षा के बिना किसी समाज की तरक्की नहीं हो सकती है. उक्त बातें डीएम कुमार रवि ने नगर निगम द्वारा सोमवार को विकास शाखा परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 9:01 AM
मजदूर दिवस पर नगर निगम में आयोजित सामूहिक भोज में शामिल हुए डीएम
गया : सामाजिक बदलाव लाना है, तो बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का हर संभव प्रयास करें. शिक्षा के बिना किसी समाज की तरक्की नहीं हो सकती है. उक्त बातें डीएम कुमार रवि ने नगर निगम द्वारा सोमवार को विकास शाखा परिसर में आयोजित मजदूर दिवस पर सामूहिक भोज कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहीं.
श्री रवि ने कहा कि किसी भी काम को छोटा बड़ा नहीं आंका जा सकता है. जो भी अपने काम को ईमानदारी पूर्वक करता है, उसमें उसे सफलता जरूर मिलती है.
स्वयं सहायक समूह की महिलाएं करेंगी कचरा प्रबंधन उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति प्रतिदिन दो से पांच सौ ग्राम कचरा पैदा करता है. इसमें कई ऐसे पदार्थ भी होते हैं कि सफाई कर्मचारी को भी बीमार कर सकते हैं.
इसमें थोड़ी सावधानी लोगों द्वारा बरती जाये, तो इससे कर्मचारियों को निजात दिलाया जा सकता है. इसके लिए जल्द ही कचरा प्रबंधन का काम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से शुरू कराया जायेगा. इसकी पहली शुरुआत बोधगया नगर पंचायत से कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. अब तक सफाई के कामों में लगे सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं.
शहर को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग जरूरी नगर आयुक्त विजय कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में आम लोगों का सहयोग चाहिए. अब तक डस्टबीन रहते हुए भी लोग कचरा इसके बाहर फेंक देते हैं. लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना होगा. हर कोई अपने घर के आगे साफ-सुथरा रखने का संकल्प कर ले, तो शहर को सुंदर बनाया जा सकता है.
इस मौके पर सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, प्रभारी सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार व निगम के पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version