10 बैंकों को बना चुके हैं निशाना

सवा दो लाख रुपये नकद भी बरामद पांच महीनों से तलाश में जुटी थी पुलिस गया : जिला पुलिस की विशेष टीम ने शेरघाटी के कृष्णपुरी मुहल्ले से चार बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने अब तक 10 बैंकों के लूटे जाने की बात स्वीकारी है. पकड़े गये आरोपितों के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 8:54 AM
सवा दो लाख रुपये नकद भी बरामद
पांच महीनों से तलाश में जुटी थी पुलिस
गया : जिला पुलिस की विशेष टीम ने शेरघाटी के कृष्णपुरी मुहल्ले से चार बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने अब तक 10 बैंकों के लूटे जाने की बात स्वीकारी है. पकड़े गये आरोपितों के पास से पांच किलो से अधिक सोने के अाभूषण, 263 ग्राम चांदी के आभूषण, सवा दो लाख की नकदी, छह कट्टे, 34 कारतूस व नौ मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
पुलिस का दावा है कि पकड़े गये अपराधियों ने ही बीती 25 नवंबर 2016 को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडेय परसावां स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में करीब 21 लाख रुपये की दिनदहाड़े डकैती डाली थी. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस के समक्ष बताया कि उन्होंने झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के विभिन्न जिलों में बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. गिरफ्तार लुटेरे दास गिरोह के बताये जा रहे हैं.
एसएसपी गरिमा मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कहा कि बीते वर्ष नवंबर में मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पांडे परसावां स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
वारदात के खुलासे के लिए सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देनेवाले अपराधियों की शिनाख्त कर ली थी, पर अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. इसके बाद पुलिस की तकनीकी सेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी. अपराधी इतने शातिर थे कि वे तकनीकी सेल के रडार पर भी नहीं आ रहे थे. इसके बावजूद सेल के कर्मचारी अपने मिशन में जुटे रहे. बीते दिनों उन अपराधियों के बाबत इनपुट्स मिलने शुरू हो गये.
इनपुट्स के आधार पर सिटी एसपी व प्रशिक्षु आइपीएस मंजीत सिंह श्योराण ने शेरघाटी के कृष्णपुरी कॅालोनी स्थित एक मकान में दबिश दी. वहां से पुलिस ने राजेश दास, आकाश दास, पंकज दास व सत्येंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने औरंगाबाद के कसमा थाना के अबकी गांव से मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अब तक बिहार, झारखंड व बंगाल के विभिन्न जिलों में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने पुलिस के समक्ष 10 बैंकों के लूटे जाने की बात स्वीकारी है. एसएसपी ने बताया कि बैंक लूट के खुलासे का श्रेय तकनीकी सेल को जाता है. सेल के कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उन्हें पुरस्कृत करने के उच्च अधिकारियों के पास अनुशंसा की जायेगी. एसएसपी ने कहा कि उनके पास गहने कहां से आये, इसकी भी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version