अब तक 4601 लोगों पर लगा प्रतिबंध

गया: आदर्श आचार संहिता के तहत प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. पांच से 13 मार्च तक दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक धाराओं में 136 मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही 4601 व्यक्तियों को बाउंड ओवर (प्रतिबंध) व 82 को बाउंड डाउन (मुचलका) किया गया है. कार्रवाई के तहत बगैर लाइसेंस के तीन हथियार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 9:26 AM

गया: आदर्श आचार संहिता के तहत प्रशासनिक कार्रवाई जारी है. पांच से 13 मार्च तक दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक धाराओं में 136 मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही 4601 व्यक्तियों को बाउंड ओवर (प्रतिबंध) व 82 को बाउंड डाउन (मुचलका) किया गया है.

कार्रवाई के तहत बगैर लाइसेंस के तीन हथियार व सात गोलियों को भी जब्त की गयी व तीन हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं.

उन्होंने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत तीन मामले, लाउडस्पीकर अधिनियम उल्लंघन के दो मामलों व सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर अब तक 107 वैसे टोलों की पहचान की गयी है जहां के मतदाताओं को भयभीत किया जा सकता है. इसके लिए जिम्मेवार 193 व्यक्तियों की पहचान की गयी है व 116 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.

Next Article

Exit mobile version