साथ बरात आये भाई की खंती से मार ले ली जान
आरोपित चचेरे भाई ने स्वीकारा अपराध, कहा कोई अफसोस नहीं फतेहपुर : गया जिले के फतेहपुर थाने के धरहरा खुर्द गांव में लखन दास के घर में शुक्रवार को आयोजित शादी समारोह में नालंदा जिले के छबिलापुर थाने के गोररे गांव के रहनेवाले अर्जुन दास के बेटे महाराणा प्रताप दास की हत्या कर दी गयी. […]
आरोपित चचेरे भाई ने स्वीकारा अपराध, कहा कोई अफसोस नहीं
फतेहपुर : गया जिले के फतेहपुर थाने के धरहरा खुर्द गांव में लखन दास के घर में शुक्रवार को आयोजित शादी समारोह में नालंदा जिले के छबिलापुर थाने के गोररे गांव के रहनेवाले अर्जुन दास के बेटे महाराणा प्रताप दास की हत्या कर दी गयी.
फतेहपुर थाने की पुलिस ने इस मामले में उसके चचेरे भाई प्रेमन दास को गिरफ्तार करते हुए हत्या में इस्तेमाल खंती भी जब्त की है. मामले को लेकर पुलिस ने गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के धुरियांवा निवासी लखन दास के बयान पर प्रेमन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि प्रेमन ने खुद हत्या की बात स्वीकारी है. मामला प्रेमन की पत्नी से अवैध संबंध से जुड़ा है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोप है कि प्रेमन ने खंती से महाराणा प्रताप पर उस समय हमला कर दिया, जब वह जलमाशा में सो रहा था. महाराणा प्रताप की हत्या करने के बाद प्रेमन ने खुद अपने रिश्तेदारों को हत्या करने की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.