Advertisement
वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी नाराज, ओपीडी को कराया बंद
सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना गया. वेतन नहीं मिलने से नाराज जयप्रकाश नारायण अस्पताल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को ओपीडी में कामकाज बंद कर दिया. इसके बाद सभी कर्मचारी सिविल सर्जन के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये. कर्मचारियों ने कहा कि पैसों का आवंटन होने के बावजूद अस्पताल के […]
सिविल सर्जन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ धरना
गया. वेतन नहीं मिलने से नाराज जयप्रकाश नारायण अस्पताल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को ओपीडी में कामकाज बंद कर दिया. इसके बाद सभी कर्मचारी सिविल सर्जन के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये. कर्मचारियों ने कहा कि पैसों का आवंटन होने के बावजूद अस्पताल के लिपिक द्वारा कर्मचारियों के वेतन न देकर, सरकार को वापस कर दिये गये.
पैसे मांगने पर कर्मचारियों को डराया-धमकाया जाता है. दोपहर बाद सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी नेताओं की बैठक हुई. कर्मचारियों की मांगों को सुनने के बाद सिविल सर्जन डाॅ बबन कुंवर ने शनिवार को कर्मचारियों के वेतन से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी कर कोषागार में भेजने को कहा, ताकि कर्मचारियों को जल्द वेतन मिल सके. आश्वासन मिलने के बाद ही कर्मचारियों ने धरना समाप्त किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व अरविंद कुमार, चितरंजन सिंह, रामजनम शर्मा, सत्येंद्र कुमार, मैनू कुमारी व अन्य ने किया. इधर, पूरे दिन ओपीडी बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. इलाज करने के लिए डाॅक्टर तो मौजूद थे, लेेकिन दवा व अन्य जांच नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement