रसुना व करमनचक में अधूरा पड़ा सामुदायिक भवन जल्द हो पूरा
मानपुर : प्रखंड मुख्यालय पर मनरेगा भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख कोमल अनीता सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों का बैठक हुई. इस बैठक में गेरे पंचायत के मुखिया मनोज कुमार शर्मा ने मांग रखा कि करमनचक व रसुना गांव के पास अधूरा पड़े सामुदायिक भवन को पूरा किया जाये. वहीं, गेरे के […]
मानपुर : प्रखंड मुख्यालय पर मनरेगा भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख कोमल अनीता सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों का बैठक हुई. इस बैठक में गेरे पंचायत के मुखिया मनोज कुमार शर्मा ने मांग रखा कि करमनचक व रसुना गांव के पास अधूरा पड़े सामुदायिक भवन को पूरा किया जाये. वहीं, गेरे के अंदर क्रशर से निकले प्रदूषण से सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है. लोदीपुर खेल मैदान को पत्थर माफिया अतिक्रमण कर कब्जा जमाये हैं.
लखनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सिंह उर्फ कारु सिंह ने पीएचसी के अंदर पानी, भोजन व स्वास्थ्य समस्या पर सवाल उठाया. श्री सिंह ने बताया कि रोगियों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता. दिव्यांग लोगों को कार्ड बनाने में भी परेशानी आ रही है. मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय निर्माण, सरकारी भूमि अतिक्रमण के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के हालत सुधार पर भी चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ उषा कुमारी, सीओ राम विनय शर्मा, सीडीपीओ विभा कुमारी, महिला प्रसार पदाधिकारी रूबी कुमारी, स्वास्थ्य प्रभारी शशि भूषण सिंह, प्रभारी शिव नंदन शर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार, सनौत मुखिया लालकेश्वर दास, उसरी मुखिया कुमारी बेबी, उपप्रमुख नुसरत जहां सहित अन्य लोग मौजूद थे.