सुमिरक हत्याकांड में नहीं हुई गवाही
गया : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सच्चिदानंद सिंह की अदालत में शनिवार को सुमिरक हत्याकांड में गवाही नहीं हो सकी. अभियोजन पक्ष ने एक आवेदन दिया कि एफएसएल रिपोर्ट को प्रदर्श अंकित करने की इजाजत दी जाये. आवेदन की एक प्रति विपक्षी को भी दी गयी. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान […]
गया : अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सच्चिदानंद सिंह की अदालत में शनिवार को सुमिरक हत्याकांड में गवाही नहीं हो सकी. अभियोजन पक्ष ने एक आवेदन दिया कि एफएसएल रिपोर्ट को प्रदर्श अंकित करने की इजाजत दी जाये. आवेदन की एक प्रति विपक्षी को भी दी गयी. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान 26 फरवरी 2013 को सुमिरक यादव की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में चार लोग अतरी विधायक कुंती देवी, रंजीत यादव, विवेक यादव व रंजीत यादव के साले को मुख्य आरोपित बनाया गया है.