11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित किये जायेंगे कई साहित्यकार

14 मई काे मिर्जागालिब कॉलेज में हाेगा कार्यक्रम का आयाेजन शाम काे काव्य संध्या में कवि सम्मेलन व मुशायरे की सजेगी महफिल गया : माड़नपुर स्थित महाबाेधि विद्यालय में रविवार काे साहित्य महापरिषद की बैठक डॉ राम सिंहासन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 मई काे साहित्य महापरिषद का […]

14 मई काे मिर्जागालिब कॉलेज में हाेगा कार्यक्रम का आयाेजन
शाम काे काव्य संध्या में कवि सम्मेलन व मुशायरे की सजेगी महफिल
गया : माड़नपुर स्थित महाबाेधि विद्यालय में रविवार काे साहित्य महापरिषद की बैठक डॉ राम सिंहासन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 मई काे साहित्य महापरिषद का पहला एक दिवसीय महाधिवेशन मिर्जागालिब कॉलेज में हाेगा.
महाधिवेशन का पहला सत्र सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक आयाेजित हाेगा. 14 मई काे उद्घाटन के बाद आयाेजित सम्मान समाराेह में मध्यप्रदेश के बीना के महेश कटारे सुगम काे महापरिषद की आेर से ‘जनकवि नागार्जुन आलाेक सम्मान’, पटना के सतीश राज पुष्करणा काे ‘आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री आलाेक सम्मान’ के अलावा स्थानीय तीन पत्रकाराें में प्रभात खबर के चीफ रिपाेर्टर कंचन कुमार सिन्हा, दैनिक भास्कर के ब्यूराे चीफ कमलेश कुमार सिंह व दैनिक जागरण के छायाकार श्याम भंडारी भी सम्मानित हाेंगे. इस माैके पर परिषद पत्रिका ‘आलाेक’ का लाेकार्पण हाेगा.
इसके बाद साढ़े 11 बजे से दिन के दाे बजे तक ‘आधुनिक हिंदी साहित्य आैर बदलते मूल्य’ विषय पर विचार गाेष्ठी का उद्घाटन दरभंगा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कमर अहसन, मिर्जा गॉलिब कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ खुर्शीद अहमद खां संयुक्त रूप से करेंगे. इस माैके पर मुख्य अतिथि सीयूएसबी के प्रति कुलपति प्राेफेसर डॉ आेम प्रकाश राय हाेंगे. इस विचार गाेष्ठी में कई गण्यमान्य साहित्यकार व साहित्यप्रेमी अपने विचार रखेंगे.
दाेपहर बाद शाम तीन बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का आयाेजन किया जायेगा. इसका उद्घाटन लेखिका रेणुका पालित व डॉ वंदना वीथिका करेंगी.
इस माैके पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा में मध्यप्रदेश के बीना से आये महेश कटारे सुगम, मध्यप्रदेश के ही वीरेंद्र उद्दैनिया, लखनऊ के अशाेक अवस्थी, ग्वालियर से प्रीति सुराना, कानपुर से कवि मुकेश, खगड़िया से कैलाश झा किंकर व कविता परवाना, पटना से मुमताज राणा, चाेंच गयावी, विजय गुंजन व जफर सिद्धिकी, फैजाबाद के अशहद करीम उल्फत, खलीलाबाद से शफीक खान, फैजाबाद से माेज्जामिल खां, आैरंगाबाद से अख्तर इमाम ‘दिल’, सासाराम से अख्तर इमाम अंजुम, हसन इमाम हसन अपनी रचनाएं सुनायेंगे. बैठक के बाद रविवार काे कवि गाेष्ठी व मुशायरे में गजेंद्र लाल अधीर, श्यामदत्त मिश्र, खालिक हुसैन परदेशी, सुशील मिश्रा, नीतू गुप्ता, एमए फातमी, राजीव रंजन, सच्चिदानंद प्रेमी, आफताब आलम अतहर, नाैशाद नादां, कुमार कांत, शिववचन सिंह समेत अन्य ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. धन्यवाद ज्ञापन सरवर खां ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें