‘परिवहन मित्रों’ की बिना शर्त रिहाई की मांग
गया: बिहार राज्य परिवहन कामगार संघ, गया शाखा की शुक्रवार को महासंघ भवन में आमसभा का आयोजन हुआ. इसमें कहा गया कि आगामी 30 मार्च को पटना के अभियंता भवन में आयोजित राज्यस्तरीय सेमिनार को सफल बनाने में सहयोग किया जाये. इसमें तथाकथित परिवहन मित्रों का मसला भी उठेगा. आयोजकों ने परिवहन मित्रों को अपमानित […]
गया: बिहार राज्य परिवहन कामगार संघ, गया शाखा की शुक्रवार को महासंघ भवन में आमसभा का आयोजन हुआ. इसमें कहा गया कि आगामी 30 मार्च को पटना के अभियंता भवन में आयोजित राज्यस्तरीय सेमिनार को सफल बनाने में सहयोग किया जाये.
इसमें तथाकथित परिवहन मित्रों का मसला भी उठेगा. आयोजकों ने परिवहन मित्रों को अपमानित किये जाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इन्हें तुरंत परिचय पत्र जारी किया जाना चाहिए. साथ ही गिरफ्तार किये गये लोगों को बगैर शर्त रिहा कर दिया जाये.
आमसभा की अध्यक्षता जय नंदन शर्मा ने की. इसमें राज्याध्यक्ष राजकुमार झा, साथी चुन्नु सिंह, संयुक्त मंत्री शशिभूषण प्रसाद, श्याम सुंदर यादव, ज्ञानी मांझी, अभिमन्यु कुमार, अनिल कुमार शर्मा, हरीष कुमार शर्मा, जयराम प्रसाद वर्मा सहित अन्य शामिल हुए.