कुरती-लेग्गिंस पहली पसंद
गया: शहरवासी होली के रंग में रंगने को बेताब हैं. धूमधाम से होली मनाने के लिए लोग तैयारी में जुट गये हैं. बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ है. कपड़ों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ दिख रही है. इनमें महिलाओं व युवतियों की संख्या अधिक है. कुरती-लेग्गिंस, ‘पिंटू सिंह कुरता’ आदि की खूब मांग […]
गया: शहरवासी होली के रंग में रंगने को बेताब हैं. धूमधाम से होली मनाने के लिए लोग तैयारी में जुट गये हैं. बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ है. कपड़ों की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ दिख रही है. इनमें महिलाओं व युवतियों की संख्या अधिक है. कुरती-लेग्गिंस, ‘पिंटू सिंह कुरता’ आदि की खूब मांग है.
अग्रवाल एंड संस के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार अग्रवाल व बाम्बे बाजार के प्रोपराइटर शिबू ने बताया कि होली में अहमदाबाद व मुंबई से मंगायी गयी कुरती-लेग्गिंस, कॉटन फ्रॉक सूट की मांग सबसे अधिक है. युवकों की पहली पसंद ‘अफसर बिटिया’ के पिंटू सिंह स्टाइल का ‘पिंटू सिंह कुरता’ है. महिलाएं कॉटन की साड़ियां अधिक खरीद रही हैं. इसके अलावा कोलकाता की मूंगा कोटा व तात साड़ियों की डिमांड भी अच्छी है. सफेद, गुलाबी व पीले रंग के कपड़े अधिक पसंद किये जा रहे हैं. इसके अलावा टी-शर्ट की भी खूब बिक्री हो रही है.
पैदल चलना भी मुश्किल
होली के मद्देनजर बाजार खरीदारों से पट गया है. बाजारों में इतनी भीड़ है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. दोपहिया वाहन से निकलना तो और मुश्किल है. अगर आप कार से शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि इरादा बदल दें. नहीं, तो घर से निकलते ही जाम में फंसना तय है. शाम में जीबी रोड, चौक, केपी रोड (गया मार्केट) व गोदाम रोड में जाम अधिक लग रहा है.