थाना बदर होंगे उपद्रवी प्रवृत्ति के लोग

सीसीए लगाने की तैयारी में जुटी शहर की पुलिस पुराने वारदातों को खंगालने में जुटा पुलिस महकमा गया : शांति पूर्वक निकाय चुनाव निबटाये जाने की तैयारी में शहर की पुलिस जुट गयी है. इक्कीस मई को मतदान की तिथि तय है. चुनाव में मैदान में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने ताल ठोका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 8:23 AM
सीसीए लगाने की तैयारी में जुटी शहर की पुलिस
पुराने वारदातों को खंगालने में जुटा पुलिस महकमा
गया : शांति पूर्वक निकाय चुनाव निबटाये जाने की तैयारी में शहर की पुलिस जुट गयी है. इक्कीस मई को मतदान की तिथि तय है. चुनाव में मैदान में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने ताल ठोका है.
छोटे स्तर पर होने वाले चुनाव में रंजिश की आशंका बनी रहती है. खासकर उन लोगों से यह आशंका बनी रहती है जिनका आपराधिक इतिहास रहा है या फिर उपद्रव में शामिल रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस ने ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. पुलिस ने तय किया है कि उपद्रवी प्रवृत्ति के लोगों को थाना बदर (थाना क्षेत्र बाहर निकालना) किया जायेगा. साथ ही सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत ठोस कार्रवाई की जायेगी.
चुनावी रंजिश में इनके इस्तेमाल की आशंका : आशंका है कि प्रत्याशियों के बीच चुनावी रंजिश में इन अपराधियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि हर एक गुट के लोगों की नजर दूसरे गुट के लोगों पर होती है.
थोड़ी सा भी मौका मिला नहीं कि दोनों पक्ष अापस में भिड़ने में देर नहीं करते और एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. ऐसी स्थित को पनपे नहीं देने के मद्देनजर उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा दिया गया है. हालांकि यह आदेश शहर के विभिन्न थानाध्यक्षों के लिए चुनौती बन गया है. सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों हुई वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में शहर के थानाध्यक्षों को कहा गया कि आखिर किस पर सीसीए लगा दिया जाये. उपद्रवी प्रवृत्ति के अपराधियों को रिकार्ड में से ढूंढ निकालना कठिन काम है.
इस पर आदेश दिया गया है कि रिकार्ड में जिनके खिलाफ बड़े-छोटे अपराध दर्ज हैं, उनकी जानकारी जुटायी जाये और कार्रवाई की जाये. आदेश के तहत सभी थानों की पुलिस द्वारा तैयार किये रिकार्ड से विशेष धाराओं के तहत दर्ज अपराधियों के नाम व उनके द्वारा किये गये अपराधों का डाटा तैयार किया जा रहा है. डाटा तैयार होने के कुछ ही दिन के भीतर उपद्रवियों के विरुद्ध सीसीए व थाना बदर करने के आदेश जारी कर दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version