24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में गया का प्रदर्शन लचर

लक्ष्य काे पूरा करने के लिए अब घर-पहुंचेंगी गैस एजेंसियां पहुंचेंगी गया में लक्ष्य पूरा करने में इमामगंज पहले व काेंच दूसरे स्थान पर कनेक्शन लेने के लिए आवेदन के साथ आधार व पैन कार्ड जरूरी गया : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गया जिले में जितने कनेक्शन दिये जाने थे, उसका महज 28 प्रतिशत […]

लक्ष्य काे पूरा करने के लिए अब घर-पहुंचेंगी गैस एजेंसियां पहुंचेंगी
गया में लक्ष्य पूरा करने में इमामगंज पहले व काेंच दूसरे स्थान पर
कनेक्शन लेने के लिए आवेदन के साथ आधार व पैन कार्ड जरूरी
गया : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गया जिले में जितने कनेक्शन दिये जाने थे, उसका महज 28 प्रतिशत कनेक्शन ही अब दिया गया है. एलपीजी के नाेडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने साेमवार काे संवाददाता सम्मेलन यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गया में प्रधानमंत्री उज्जवला याेजना के तहत महज एक साल में 68555 कनेक्शन दिये जा चुके हैं.
गया में भारत पेट्राेलियम के 19, हिंदुस्तान पेट्राेलियम के तीन व इंडियन अॉयल कॉरपाेरेशन के 16 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. तीनाें काे मिला कर 98532 उपभाेक्ताआें का केवाइसी भरा गया है. 89138 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं. इस तरह गया में अब तक लक्ष्य के विपरीत 28 प्रतिशत ही एलपीजी कनेक्शन बांटे जा सके हैं.
उन्होंने बताया कि राज्यभर में एसइसीसी परिवाराें की संख्या 11873992 है. इनमें जारी किये गये एसवी 2896906 हैं. एक मई 2017 तक 45.5 प्रतिशत परिवार इस याेजना के तहत कवर हो सका है. बिहार में एक अप्रैल 2016 काे आबादी के विपरीत रसाेई गैस के घरेलू उपभाेक्ताआें की संख्या 31.50 प्रतिशत थी. एक मई 2017 काे यह बढ़ कर 45.47 प्रतिशत हाे गयी.
उज्जवला याेजना के तहत कनेक्शन देनेवालाें में जिले के इमामगंज के डिस्ट्रीब्यूटर्स पहले स्थान पर रहा. इमामगंज के डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा 8547 परिवाराें काे कनेक्शन दिया गया. वहीं, काेंच के डिस्ट्रीब्यूटर्स 7555 कनेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस माैके पर बाेधगया के डिस्ट्रीब्यूटर्स अनिल पासवान व गया शहर में विनय इंडेन की प्राेपराइटर नीलम शरण माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें