नीट पेपर लीक की साजिश : हार्ड डिस्क व अहम दस्तावेज जब्त, शेखपुरा से कोचिंग संचालक गिरफ्तार

शेखपुरा : नीट के पेपर लीक की साजिश के मामले में पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात शेखपुरा शहर के सतबिगही मोहल्ले में छापेमारी कर एक कोचिंग संस्थान के संचालक ललित विजय उर्फ लल्लू उर्फ चंदन सर को गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:35 AM

शेखपुरा : नीट के पेपर लीक की साजिश के मामले में पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात शेखपुरा शहर के सतबिगही मोहल्ले में छापेमारी कर एक कोचिंग संस्थान के संचालक ललित विजय उर्फ लल्लू उर्फ चंदन सर को गिरफ्तार कर लिया.

टीम ने उसके कत्यानी इंस्टीट्यूट के कार्यालय से पेपर लीक से संबंधित कंप्यूटर हार्ड डिस्क और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं. टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को परीक्षा के ठीक पहले पटना में गिरफ्तार किये गये चार आरोपितों से सुराग मिलने के बाद मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर शेखपुरा में यह छापेमारी की गयी. इस दौरान कत्यानी इंस्टीट्यूट के कार्यालय से पेपर लीक से संबंधित कंप्यूटर हार्ड डिस्क और दस्तावेज बरामद करने के बाद टीम ने ललित विजय का फोटो एसएसपी मनु महाराज के पास भेजा गया. फोटो का सत्यापन करने इसकी गिरफ्तारी की गयी.

ललित विजय पटना जिले के बाढ़ स्थित पुनारक गांव का निवासी है. शेखपुरा थाने के कुसुंभा गांव में उसका ननिहाल है. वह सतबिगही में रह कर कत्यानी इंस्टीट्यूट का संचालन करता था. इसकी आड़ में वह नीट के पेपर के उत्तर बेच रहा था. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो ललित विजय शेखपुरा में लल्लू नाम से भी जाना जाता है, जबकि पटना में चंदन सर के नाम से अपने कारोबार को अंजाम दे रहा था. शेखपुरा के प्रभारी थानाध्यक्ष बीके सिंह के नेतृत्व में पटना पुलिस ललित विजय की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़े अन्य तारों को भी खंगालने में जुटी है. पुलिस ललित विजय के कोचिंग कार्यालय और आवास को खंगालने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version