‘नक्सली हमला राजनीतिक साजिश’

गया: राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में आपात बैठक कर छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की निंदा की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश की बू आती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने परिवर्तन रैली कर वहां की भ्रष्ट व निकम्मी सरकार के विरुद्ध आंदोलन चला रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

गया: राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में आपात बैठक कर छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की निंदा की गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश की बू आती है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने परिवर्तन रैली कर वहां की भ्रष्ट व निकम्मी सरकार के विरुद्ध आंदोलन चला रखा था. इससे घबरा कर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

वक्ताओं ने घटना की खबर मिलते ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ पहुंचने की प्रशंसा की. साथ ही छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने व घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. इस मौके पर मारे गये कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी ने की.

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, संजय कुमार सिंह, रजनीश कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, कमलेश दास समेत बड़ी संख्या में नेता मौजूद थे. इनके अलावा सादुल्लाह फारूकी, राम प्रमोद सिंह, सूदन सिंह, भुवन राम, मोहन श्रीवास्तव, बाबू लाल सिंह, बैजू प्रसाद, शिव चौरसिया, श्रीराम दूबे, दूबे, युगल किशोर प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, शशि कुमार शिशु, श्रीकांत शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, डीएनपी शर्मा व विजय कुमार मिठु आदि ने दुख जताया. उधर, टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, नक्सली हमले में मारे गये दो दर्जन से अधिक व जख्मी हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की शहादत पर किसान मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण त्रिवेदी ने गहरी संवेदना जतायी. निंदा करनेवालों में कांग्रेस नेता वाल्मीकि प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, हिमांशु शेखर, वीय्र्या प्रसाद सिंह, डॉ अजय कुमार सहित अन्य शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version