चापाकलों की मरम्मत पर जोर
गया : बढ़ती गरमी व लू की स्थिति के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था काे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार काे डीएम कुमार ने बैठक की. इसमें नगर निगम क्षेत्र में प्याऊ की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश निगम आयुक्त विजय कुमार काे दिया. साथ ही नगर पंचायत बाेधगया, टिकारी व शेरघाटी के कार्यपालक पदाधिकारी भी समुचित […]
गया : बढ़ती गरमी व लू की स्थिति के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था काे लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार काे डीएम कुमार ने बैठक की. इसमें नगर निगम क्षेत्र में प्याऊ की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश निगम आयुक्त विजय कुमार काे दिया. साथ ही नगर पंचायत बाेधगया, टिकारी व शेरघाटी के कार्यपालक पदाधिकारी भी समुचित प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके लिए उनको पत्र भेजा जायेगा.
ग्रामीण क्षेत्राें में चापाकलों की मरम्मत के बारे में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम से जानकारी ली. उन्होंने कार्यपालक अभियंता काे आंगनबाड़ी केंद्राें व स्कूलों में जहां चापाकल खराब हैं या जरूरत है, प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत व चापाकल लगाने का निर्देश दिया. पशु-पक्षियाें के लिए इस तपती गरमी में पेयजल के लिए जगह-जगह गड्ढे कर जल संग्रह करने काे कहा. इस दौरान लू प्रभावित लाेगाें के इलाज के लिए अस्पतालों की व्यवस्था के बारे में सिविल सर्जन डॉ बबन कुंवर से जानकारी हासिल किया. डीएम ने सलाह दिया कि लू प्रभावित मरीजाें के लिए आइसाेलेशन वार्ड तैयार रखें.
अब तक जिले में अगलगी की 58 घटनाएं: बैठक में अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 58 अगलगी की घटनाएं हुई है. यह पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है.
सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुखिया स्तर से सूचनाएं दी जा रही है. डीएम ने सभी पंचायताें में जलस्त्राेत काे चिह्नित करने, कम्युनिकेशन प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया गया. बिजली के अवैध कनेक्शन के कारण हुई अगलगी में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता काे छापेमारी का निर्देश दिया. विद्युत आपूर्ति के सवाल पर डीएम काे बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्राें में 15 घंटे से बढ़ा कर 23 घंटे बिजली आपूर्ति करने की कार्रवाई की जा रही है. नगर क्षेत्र में इंडिया पावर ने स्थिति में सुधार की बात बतायी. बताया कि 10 मई से 23 घंटे आपूर्ति की जा रही है.
इंडिया पावर के प्रति डीएम ने जतायी नाराजगी
डीएम ने इस बात पर खासा नाराजगी जतायी कि बाेधगया में बुद्ध जयंती के दाैरान कई बार बिजली कटी है, जबकि निर्देश दिये गये थे कि निरंतर बिजली आपूर्ति की जाये. पिछले दिनाें पेयजल आपूर्ति की समस्या आदि के संबंध में विभिन्न समाचार पत्राें में प्रकाशित समस्याआें के आधार पर डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम काे यथाशीघ्र कार्रवाई कर रिपाेर्ट मांगा.
आपदा प्रबंधन काे बढ़ती गरमी व लू की समस्या का नियमित देखरेख करने व अनुश्रवण समिति का गठन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, बिजली व पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, इंडिया पावर के प्रतिनिधि, जिला अग्निशाम पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी समेत अन्य विभागाें के अधिकारी माैजूद थे.