रामजी मांझी ने किया नामांकन

गया: राजद प्रत्याशी के रूप मे पूर्व सांसद रामजी मांझी ने शनिवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी बाला मुरुगन डी के समक्ष नामांकन किया. रामजी मांझी टिकारी के रहनेवाले हैं. फिलहाल, गया शहर के राजेंद्र आश्रम मोड़ के समीप अपने निजी मकान में रहते हैं. राजद-कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार रामजी मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2014 8:21 AM

गया: राजद प्रत्याशी के रूप मे पूर्व सांसद रामजी मांझी ने शनिवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी बाला मुरुगन डी के समक्ष नामांकन किया. रामजी मांझी टिकारी के रहनेवाले हैं. फिलहाल, गया शहर के राजेंद्र आश्रम मोड़ के समीप अपने निजी मकान में रहते हैं.

राजद-कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार रामजी मांझी का जुलूस उनके घर से निकला. इससे पहले वह मंगलागौरी व विष्णुपद मंदिर में जाकर भगवान विष्णु के समक्ष मत्था टेका व जीत के लिए दुआ मांगी. इसके बाद राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में जुटे कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिलने का बाद समाहरणालय रवाना हुए. रामजी मांझी के नामांकन पत्र पर राजद नेता मो मुर्शीद आलम उर्फ निजाम, विनोद कुमार व विजय मेहता प्रस्तावक बने. नामांकन दाखिल करने के बाद रामजी मांझी पुन: राजेंद्र आश्रम पहुंचे, जहां राजद नेता पूर्व विधायक डॉ विनोद कुमार यादवेंदु ने संचालन में एक सभा हुई. सभा को राजद व कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया.
इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी मौजूद नहीं थे. रहमानी औरंगाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी निखिल कुमार के नामांकन में शामिल होने गये थे. वहीं, राजद अध्यक्ष डॉ राधेश्याम प्रसाद भी अनुस्थित थे. डीएम व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में बुलावे पर डॉ प्रसाद समाहरणालय गये हुए थे. इन दोनों के अलावा राजद-कांग्रेस के बाकी नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version