होली ने बढ़ायी उमंग
गया: श्री चित्रगुप्त परिवार समिति की ओर से गेवाल बिगहा स्थित समिति के सचिव जुगेश कुमार सिन्हा के आवास में होली मिलन समारोह मनाया गया. समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल व रंग लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. छोटे बच्चों ने पिचकारी से एक-दूसरे पर प्राकृतिक रूप से निर्मित रंगों को लगाया. समिति […]
गया: श्री चित्रगुप्त परिवार समिति की ओर से गेवाल बिगहा स्थित समिति के सचिव जुगेश कुमार सिन्हा के आवास में होली मिलन समारोह मनाया गया. समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल व रंग लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं. छोटे बच्चों ने पिचकारी से एक-दूसरे पर प्राकृतिक रूप से निर्मित रंगों को लगाया. समिति के सचिव ने कहा कि होली के दिन सभी लोग ईष्र्या व अहंकार को होलिका में जला कर एक-दूसरे के साथ मित्रवत रहने का शपथ लेते हैं.
होली मिलन समारोह में जुगेश कुमार सिन्हा, रेवती रमण सिन्हा, मनोज कुमार, आनंद सहाय, सुरेंद्र नाथ वर्मा, प्रमोद कुमार सिन्हा, रमेश चंद्र सिन्हा, ललन प्रसाद वर्मा, अभिषेक कुमार, विपिन कुमार, रवींद्र कुमार सिन्हा, समय कुमार सिन्हा, लाला नवल किशोर प्रसाद, विनोद कुमार, सुरेश प्रसाद, शिव रजक, भोला जी, प्राची, आदित्य, हिमांशु, प्रमोद कुमार, उदय मिस्त्री, गोपाल प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे.