मिर्जा गालिब कॉलेज में आज सम्मानित होंगे साहित्यकार

गया : साहित्य महापरिषद का पहला महाधिवेशन रविवार काे मिर्जा गालिब कॉलेज में सुबह साढ़े 10 बजे से देर शाम तक तीन सत्राें में हाेगा. परिषद के महामंत्री डॉ सच्चिदानंद प्रेमी ने बताया कि पहले सत्र में उद्घाटन के बाद साहित्यकार व पत्रकाराें का सम्मान हाेगा. बीना (मध्य प्रदेश) के साहित्यकार महेश कटारे सुगम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:34 AM
गया : साहित्य महापरिषद का पहला महाधिवेशन रविवार काे मिर्जा गालिब कॉलेज में सुबह साढ़े 10 बजे से देर शाम तक तीन सत्राें में हाेगा. परिषद के महामंत्री डॉ सच्चिदानंद प्रेमी ने बताया कि पहले सत्र में उद्घाटन के बाद साहित्यकार व पत्रकाराें का सम्मान हाेगा. बीना (मध्य प्रदेश) के साहित्यकार महेश कटारे सुगम को जनकवि नागार्जुन आलाेक सम्मान व पटना के सतीश राज पुष्करणा काे आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री आलाेक सम्मान दिया जायेगा. इस मौके पर परिषद पत्रिका ‘आलाेक’ का विमोचन भी किया जायेगा.
मौके पर ‘आधुनिक हिंदी साहित्य और बदलते मूल्य’ विषय पर विचार गोष्ठी में कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा की कुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा, एमयू के कुलपति डॉ कमर अहसन व मिर्जा गालिब कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ खुर्शीद अहमद खां सहित अन्य वक्ता अपने विचार रखेंगे. शाम तीन बजे के बाद काव्य गाेष्ठी व मुशायरे का आयाेजन किया जायेगा, जिसमें देश के नामचीन कवि व शायर हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version