अत्याधुनिक होगी मन्नूलाल लाइब्रेरी
मगध विवि की लाइब्रेरी कमेटी का निर्णय किताबों का किया जायेगा ऑटोमेशन लाइब्रेरी में अध्ययन करनेवालों का बनेगा स्मार्ट कार्ड बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के तहत अब परिसर स्थित मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. यहां मौजूद पुस्तकों का ऑटोमेशन कराया जायेगा, ताकि कम समय […]
मगध विवि की लाइब्रेरी कमेटी का निर्णय
किताबों का किया जायेगा ऑटोमेशन
लाइब्रेरी में अध्ययन करनेवालों का बनेगा स्मार्ट कार्ड
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के तहत अब परिसर स्थित मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. यहां मौजूद पुस्तकों का ऑटोमेशन कराया जायेगा, ताकि कम समय में स्टूडेंट्स व अन्य पाठकों को संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हो सकें. इससे किताबों के रख-रखाव में भी सहूलियत होगी. शनिवार को कुलपति प्रो कमर अहसन की अध्यक्षता में वीसी के आवासीय कार्यालय में लाइब्रेरी कमेटी की हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया.
ऑटोमेशन के लिए पारदर्शिता के साथ टेंडर निकाला जायेगा व इस दिशा में जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा. कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नयी किताबें व जर्नल की खरीद की जायेगी व उसे लाइब्रेरी में रखा जायेगा. साथ ही, लाइब्रेरी के नियमित पाठकों को स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगे व सदस्यता लेनेवालों को मामूली शुल्क भी देना होगा.
लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स व अन्य पाठकों के लिए पीएचडी व डीलिट के दो-दो शोधपत्रों को भी रखने का निर्णय निया गया है, ताकि पूर्व के रिसर्चरों द्वारा किये गये शोध की जानकारी सभी को मिल सके. एमयू के लाइब्रेरी को अपग्रेड करने को लेकर सभी विभागाध्यक्षों व पुस्तकालयाध्यक्षों की सहमति से जरूरी किताबों की खरीद की जायेगी व हर महीने लाइब्रेेरियन को नयी पत्रिकाएं व अन्य की खरीद के लिए 10 हजार रुपये उपलब्ध कराये जायेंगे, ताकि स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. लाइब्रेरी कमेटी की बैठक में कुलसचिव प्रो एनके शास्त्री, परीक्षा नियंत्रक डॉ एनके यादव, डॉ डीडी राय व एसकेएम विश्वविद्यालय दुमका के लाइब्रेरियन पीके सिंह शामिल हुए.