धमनी में नक्सलियों का जमावड़ा
हथियारों से लैस 50-60 की संख्या में इलाके में जमे हैं नक्सली ग्रामीणों के दिल की बढ़ीं धड़कनें रजौली : फरकाबुजुर्ग व धमनी के जंगलों में नक्सली गतिविधि बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है. सूत्रों ने बताया कि लगभग 50 से 60 की संख्या में शनिवार की रात धमनी के बुढ़िया साख व फरकाबुजुर्ग के […]
हथियारों से लैस 50-60 की संख्या में इलाके में जमे हैं नक्सली
ग्रामीणों के दिल की बढ़ीं धड़कनें
रजौली : फरकाबुजुर्ग व धमनी के जंगलों में नक्सली गतिविधि बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत है. सूत्रों ने बताया कि लगभग 50 से 60 की संख्या में शनिवार की रात धमनी के बुढ़िया साख व फरकाबुजुर्ग के महाबर के जंगलों में हथियार से लैस नक्सलियों को देखा गया है. विदित हो कि कोबरा फोर्स के द्वारा कौआकोल के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसको लेकर नक्सलियों ने अपने आप को घिरते देख कर जंगल के रास्ते सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव होते हुए धमनी व फरकाबुजुर्ग के जंगलों में अपना ठिकाना बना लिया है.
इससे जंगली क्षेत्र के आसपास के गांवों में रहनेवाले लोगों में दहशत है.लोगों को यह भय सता रहा है कि नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे दे. जंगल से जलावन की लकड़ी लानेवाले लकड़हारों ने भी नक्सलियों के भय जंगल जाना छोड़ दिया है.