13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वारिका बाबू की पुण्यतिथि पर रखी हॉस्टल की नींव

परैया : रविवार को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ, परैया द्वारा द्वारिका प्रसाद की 18वीं पुण्यतिथि उतरी बाजार परैया में मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद द्वारा द्वारिका प्रसाद के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके किया गया. इस मौके पर उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि द्वारिका प्रसाद शहीद […]

परैया : रविवार को अखिल भारतीय दांगी क्षत्रिय संघ, परैया द्वारा द्वारिका प्रसाद की 18वीं पुण्यतिथि उतरी बाजार परैया में मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार विधान पार्षद डॉ उपेंद्र प्रसाद द्वारा द्वारिका प्रसाद के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके किया गया. इस मौके पर उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि द्वारिका प्रसाद शहीद जगदेव प्रसाद के पथ पर चलनेवाले ऐसे समाजसेवी थे जिनके विचारधारा ने सामंतवादी नीति को आघात पहुंचाया,

जिसका परिणाम उन्हें अपने प्राणों को त्याग कर चुकाना पड़ा. गुरुआ के पूर्व विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने जनता से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिना महिला शिक्षा के समाज में परिवर्तन संभव नहीं है. जदयू नेता पुष्पेंदु पुष्प ने कहा कि द्वारिका प्रसाद सामाजिक समरसता के अग्रणी दूत थे. कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा संयुक्त रूप से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु महिला छात्रावास के भवन की नींव रखी गयी. दांगी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार दांगी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर शेरघाटी विधायक विनोद कुमार यादव, पूर्व गुरुआ विधायक रामचंद्र सिंह, दांगी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश प्रसाद दांगी, महामंत्री वीरेंद्र दांगी, पूर्व विधायक बेलागंज सच्चिदानंद दांगी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें