19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ती दर पर मिलेंगी दवाएं, खुला जेनरिक स्टोर

डाॅ प्रेम कुमार ने दवा मंडी में किया स्टोर का उद्घाटन गया : शहर में लोगों को अब कम कीमत पर दवाएं मिल सकेंगी. केंद्र सरकार की भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (जेनेरिक स्टोर) का उद्घाटन फतेह बहादुर शिवाला रोड दवा मंडी में (विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता) डाॅ […]

डाॅ प्रेम कुमार ने दवा मंडी में किया स्टोर का उद्घाटन

गया : शहर में लोगों को अब कम कीमत पर दवाएं मिल सकेंगी. केंद्र सरकार की भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (जेनेरिक स्टोर) का उद्घाटन फतेह बहादुर शिवाला रोड दवा मंडी में (विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता) डाॅ प्रेम कुमार, सिविल सर्जन डाॅ बबन कुंवर व परियोजना के नोडल पदाधिकारी किशोर कुणाल ने रविवार को किया. डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को राहत देने का प्रयास कर रही है. जेनेरिक स्टोर खुल जाने से सभी को लाभ होगा. स्टोर के संचालक सुबोध भदानी ने बताया कि यहां 600 प्रकार की जेनेरिक दवाएं होंगी. इसके साथ ही 154 प्रकार की सर्जिकल दवाएं भी उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी दवाओं की कीमत भारत सरकार द्वारा तय की गयी है, जो मार्केट में उपलब्ध अन्य दवाओं से काफी कम है.
सिविल सर्जन डाॅ बबन कुंवर ने बताया कि जिले में पहला स्टोर शेरघाटी में है. यह जिले में दूसरा और शहरी क्षेत्र में पहला स्टोर है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत बहुत कम दाम में ही लोगों को दवाएं मिल जायेंगी. यह सभी दवाएं भारत सरकार के औषधि विभाग के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त हैं. कीमतों की बात करें तो मार्केट में उपलब्ध दूसरी ब्रांड की दवाअों के हिसाब से जेनेरिक स्टोर में 10 से 50% तक के कम दर पर लोगों को दवा मिल सकेगी. इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि 2008 में यह योजना तैयार हुुई थी. 2012 दिसंबर तक पूरे देश में 147 जेनेरिक स्टोर खुलीं. अब केंद्र सरकार इस योजना पर बहुत तेजी से काम कर रही है. इस साल के अंत तक देश में कुल 3000 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब जल्द ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों को जेनेरिक दवाएं ही लिखी जायेंगी.गया में भी इस व्यवस्था को शुरू करने पर काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें