कार्डियोडायबेटिक सोसाइटी का राज्यस्तरीय सम्मेलन पूरा
गया : क्लीनिकल कार्डियोडायबेटिक सोसाइटी आॅफ इंडिया का प्रथम राज्यस्तरीय सम्मेलन रविवार को पूरा हो गया. दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आये चिकित्सकों ने हाइपरटेंशन,डायबिटीज जैसी बीमारियों को इलाज के लिए हुए नये प्रयोग पर चर्चा की. समाज में लोगों को किस प्रकार से इन बीमारियों के प्रति […]
गया : क्लीनिकल कार्डियोडायबेटिक सोसाइटी आॅफ इंडिया का प्रथम राज्यस्तरीय सम्मेलन रविवार को पूरा हो गया. दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आये चिकित्सकों ने हाइपरटेंशन,डायबिटीज जैसी बीमारियों को इलाज के लिए हुए नये प्रयोग पर चर्चा की. समाज में लोगों को किस प्रकार से इन बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाये,
चिकित्सकों ने इस पर मंथन किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ एएन राय ने बताया कि दूसरा सम्मेलन भागलपुर में होगा. कार्यक्रम में डाॅ आलोक कुमार, डाॅ उपेंद्र नारायण सिंह, डाॅ राजन चौधरी, डाॅ जयंत पंडा, डाॅ यूसी सामल, डाॅ आरके अग्रवाल, डाॅ बीबी भारती, डाॅ निशांत त्रिपाठी व कई अन्य चिकित्सकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृत्युंजय कुमार ने दिया.