पक्की होगी वार्ड की नाली व गली : सीताराम
गया : वार्ड की हर गली व नली का पक्कीकरण किया जायेगा. लोगों को वार्ड में एक भी जगह गंदगी नहीं दिखेगी. उक्त बातें वार्ड नंबर 31 के प्रत्याशी नेताजी अरुण यादव उर्फ सीताराम प्रसाद ने मंगलवार को प्रचार के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पहले के प्रतिनिधियों ने सिर्फ कमीशनखोरी के चलते योजनाओं को […]
गया : वार्ड की हर गली व नली का पक्कीकरण किया जायेगा. लोगों को वार्ड में एक भी जगह गंदगी नहीं दिखेगी. उक्त बातें वार्ड नंबर 31 के प्रत्याशी नेताजी अरुण यादव उर्फ सीताराम प्रसाद ने मंगलवार को प्रचार के दौरान कही. उन्होंने कहा कि पहले के प्रतिनिधियों ने सिर्फ कमीशनखोरी के चलते योजनाओं को गुणवत्ता विहीन पूरा कराया. पेयजल योजना पर किसी तरह का काम नहीं किया गया है.
महादलित बस्ती उपेक्षित है. उन्होंने कहा कि जीत के बाद इन सब समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा. श्री प्रसाद ने मंगलवार को पूरे वार्ड में घर-घर जाकर अपना परचा दिया व लोगों से वोट की अपील की.