शहर में सात जगहों पर लगेंगे स्टॉल
गया : गांधी मैदान के पास जीविका समूह द्वारा संचालित नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन मंगलवार काे डीएम कुमार रवि ने किया. इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सात जगहों पर स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इन केंद्राें पर नीरा की बिक्री की जायेगी. शराबबंदी लागू हाेने के बाद ताड़ के पेड़ […]
गया : गांधी मैदान के पास जीविका समूह द्वारा संचालित नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन मंगलवार काे डीएम कुमार रवि ने किया. इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि शहरी क्षेत्र में सात जगहों पर स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इन केंद्राें पर नीरा की बिक्री की जायेगी. शराबबंदी लागू हाेने के बाद ताड़ के पेड़ के उत्पादाें का कैसे उपयाेग हाे, इसके लिए किसानाें काे ट्रेनिंग दी गयी है. जीविका समूह के माध्यम से नीरा बिक्री केंद्राें का संचालन किया जा रहा है.
डीएम ने बताया कि 10 हजार लीटर का संयंत्र चंदाैती बाजार समिति प्रांगण में स्थापित किया जा रहा है. जब संयंत्र तैयार हाे जायेगा ताे व्यावसायिक स्तर पर नीरा का उत्पादन व बिक्री विभिन्न केंद्राें के माध्यम से किया जायेगा. कृषि, उद्याेग व उत्पाद विभाग के समन्वय से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयाेजित किये गये हैं. 1000 से ज्यादा किसानाें काे ताड़ के पेड़ पर चढ़ने-उतरने व इसके उत्पादाें का वैधानिक कार्याें में उपयाेग के लिए लाइसेंस दिये गये हैं. जिले में 14 लाख से ज्यादा ताड़ के पेड़ हैं. इस पर निर्भर लाेगाें काे प्रशिक्षित किया जा रहा है.
गांधी मैदान के पास नीरा बिक्री केंद्र के उद्घाटन के माैके पर जीविका की दीदियाें ने नीरा उत्पादाें काे संरक्षित करने, बिक्री आदि की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की. जीविका के अधिकारियाें काे निर्देश दिया गया कि नीरा विक्रय केंद्राें के उद्घाटन के लिए डीडीसी, एसडीआे, बीडीआे, पुलिस अधिकारियाें काे बुलाएं, ताकि लाेगाें में नीरा के विषय में कानूनी व अन्य भ्रांतियाें काे दूर किया जा सके. डीएम ने उद्घाटन के बाद नीरा का स्वाद चखा. इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह, जिला उद्याेग केंद्र के जीएम, जीविका के डीपीएम व अन्य माैजूद थे.