Advertisement
11,665 स्टूडेंट्स सीयूएसबी की प्रवेश परीक्षा देंगे
सात जून को आयेगा रिजल्ट गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के अकादमिक सत्र 2017-18 में दाखिले को लेकर 17 व 18 मई को प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें 11,665 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सीयूएसबी के परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 में सीयूएसबी के साथ-साथ नौ […]
सात जून को आयेगा रिजल्ट
गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के अकादमिक सत्र 2017-18 में दाखिले को लेकर 17 व 18 मई को प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें 11,665 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सीयूएसबी के परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 में सीयूएसबी के साथ-साथ नौ अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले को लेकर परीक्षा ली जा रही है. प्रवेश परीक्षा को लेकर गया के अलावा भागलपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, सीवान व मुजफ्फरपुर में केंद्र बनाये गये हैं.
अकादमिक विभाग के सहायक कुलसचिव कुमार कौशल ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में स्नातक (अंडरग्रेजुएट) स्तर में तीन व स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) स्तर में 20 विषयों (पाठ्यकर्मों) में दाखिले के लिए आवेदन इच्छुक स्टूडेंट्स से लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीयूसीइटी के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने अावेदन किया है, जो पिछले वर्षों के मुकाबले करीब ढाई गुणा ज्यादा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्नातक स्तर में 160 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
इसमें फॉर-ईयर इंटीग्रेटेड बीए बीएड में 50 सीट, बीएससी बीएड में 50 सीट व पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए एलएलबी ऑनर्स में 60 सीट शामिल है. वहीं, स्नातकोत्तर (पोस्टग्रेजुएट) स्तर में 20 विषयों में 518 सीटों हैं. इसमें बायोइन्फरमेटिक्स में 25 सीट, बॉयोटेक्नोलॉजी में 25 सीट, लाइफ साइंस में 25 सीट, एनवायर्नमेंटल साइंस में 25 सीट, साइकोलॉजी में 25 सीट, इंगलिश में 30 सीट, हिंदी में 30 सीट, एलएलएम में 20 सीट, मॉस कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज में 25 सीट, एमएससी कंप्यूटर साइंस 25 सीट, एम टेक कंप्यूटर साइंस में 18 सीट, मैथमेटक्सि में 25 सीट, स्टेटस्टिक्सि में 25 सीट, फीजिक्स में 25 सीट, केमेस्ट्री में 25 सीट, डेवलपमेंट स्टडीज में 30 सीट, इकोनॉमिक्स में 30 सीट, इतिहास में 25 सीट, पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स में 30 सीट व सोशियोलॉजी में 30 सीट है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement